सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ

सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ
ये ज़मीं आसमां, बस धुँआ है धुँआ।

तुमने जो भी कहा, हमने जो भी सुना
वो सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ।

सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ
ये ज़मीं आसमां, बस धुँआ है धुँआ।

ये हँसी और ख़ुशी, वो नमी आँखो की
बस धुँआ है धुँआ, सब धुँआ है धुँआ।

तुमने जो भी कहा, हमने जो भी सुना
वो सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ।

ये जिंदगी ख्वाब  है, या ख्वाब है जिंदगी
सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ।

जो कहानी कही उस खुदा ने कभी, जज़्बात में है बंधी ये खुदाई कहीं 
मेरी नज़रों में वो सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ। 

सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ
ये ज़मीं आसमां, बस धुँआ है धुँआ।

Comments

Popular posts from this blog

दरवाज़े

मेरी दिल्ली को मेरा सलाम है

चलो कृष्ण अब चलो कृष्ण