दरवाज़े


दरवाज़ों पर लिखी हुई इबारते मिटा देना ।
मेरे कमरे में रखी हुई वह किताब हटा देना ॥
छुपा देना पैमाने, बुझा देना उन शामों को ।
मेरे जाने के बाद सब निशान मिटा देना दोस्तों ॥



Comments

Popular posts from this blog

मेरी दिल्ली को मेरा सलाम है

चलो कृष्ण अब चलो कृष्ण