Posts

Showing posts from 2014

सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ

सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ ये ज़मीं आसमां, बस धुँआ है धुँआ। तुमने जो भी कहा, हमने जो भी सुना वो सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ। सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ ये ज़मीं आसमां, बस धुँआ है धुँआ। ये हँसी और ख़ुशी, वो नमी आँखो की बस धुँआ है धुँआ, सब धुँआ है धुँआ। तुमने जो भी कहा, हमने जो भी सुना वो सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ। ये जिंदगी ख्वाब  है, या ख्वाब है जिंदगी सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ। जो कहानी कही उस खुदा ने कभी, जज़्बात में है बंधी ये खुदाई कहीं  मेरी नज़रों में वो सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ।  सब धुँआ है धुँआ, बस धुँआ है धुँआ ये ज़मीं आसमां, बस धुँआ है धुँआ।

मेरी दिल्ली को मेरा सलाम है

थोड़ा झंझट है थोड़ा बबाल है,  इधर उधर का सबको ख्याल है,  मेरी दिल्ली तो एक कमाल है । कुछ आधा है तो कुछ अधूरा है कहीं कहीं ही कुछ पूरा है थोड़ा किस्सा है, थोड़ी कहानी है मेरी दिल्ली में एक रवानी है ।  सब कुछ दिखता है, कुछ भी बिकता है  हल्का हल्का भुनता औ धुनता है मेरी दिल्ली में कभी कुछ नहीं रुकता है । भीनी सी सुबह, महकी सी शाम है अजब सा चहुँ ओर घाम है मेरी दिल्ली एक ताम झाम है। खुदा की तारीफ है , राम की बलिहारी है  हर गली में राधा-श्याम की छटा न्यारी है  मेरी दिल्ली में हर ख़ास -ओ- आम है मेरी दिल्ली को मेरा सलाम है।  मेरी दिल्ली को मेरा सलाम है। 

Who is John Galt ?

"I swear by my life and my love of it that I will never live for the sake of another man, nor ask another man to live for mine" ~ John Galt (Atlas Shrugged - Ayn Rand)

Getting beat up isn't so bad; it's just having other people see it happen.

Upcoming...In draft...

It's just a job...

On white-board of conference room... "It's just a job. Grass grows, birds fly, waves pound the sand. I beat people up" .  ~ Muhammad Ali~ ... I hope, the room is not used for appraisal discussions :)